छत्तीसगढ़

थैले में था सांप, काटने से किशोर की हुई मौत

जिले के हसौद गांव में कोबरा सांप के काटने से 13 साल के किशोर की मौत हो गई। घर में रखे थैले के अंदर सांप बैठा हुआ था। किशोर ने हंसिया निकालने के लिए जैसे ही थैले के अंदर हाथ डाला, सांप ने उंगली को काट लिया। बच्चे की मौत से परिवार में मातम पसर गया। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना हसौद थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार अमन धनवार (13) को पिता ने घर के अंदर रखे थैले से हसिया निकालने को कहा था। इस बीच थैले के अंदर बिना देखे किशोर ने अपना हाथ डाल दिया। अंदर बैठे जहरीली कोबरा सांप ने उसकी उंगली को काट लिया। सांप काटने के बाद बच्चे ने इसकी जानकारी माता पिता को दी। इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैजैपुर लाया गया। जहां इलाज के दौरान किशोर अमन ने दम तोड़ दिया। सांप का जहर शरीर में फैल चुका था। बेटे की मौत से माता-पिता का रो-रोकर मां का बुरा हाल है। वहीं सांप को पकड़ कर बोरी में भरकर रखा गया है।

Related Articles

Back to top button