छत्तीसगढ़
डीजल चोरी का : जिले में सक्रिय है गैंग, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
बिलासपुर. जिले में डीजल चोर गिरोह सक्रिय होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे. डीजल चोरी करते लाइव वीडियो सामने आया है. यह घटना सीपत थाना क्षेत्र के पंधी मुख्य मार्ग दीवान पेट्रोल पंप के पास की है. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात में चोर कार से पहुंचते दिख रहे, फिर सड़क किनारे खड़ी टैंकर वाहन से डीजल चोरी कर रफूचक्कर हो गए. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.