कोरबा लोकसभा सीट पर वोटिंग, 27 कैंडिडेट मैदान में:कोरबा कलेक्टर और SP ने किया मतदान, 16 लाख मतदाता चुनेंगे अपना सांसद

कोरबा लोकसभा सीट पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। लोकसभा चुनाव 2024 में कोरबा लोकसभा क्षेत्र से 27 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 8 विधानसभा के 16 लाख से ज्यादा पंजीकृत मतदाता अपना सांसद चुनेंगे। कोरबा में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
9 बजे तक 15.54 मतदान
छत्तीसगढ़ के कोरबा लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 15.54 मतदान हुआ है। फिलहाल मतदान जारी है।
शेराडांड मतदान केंद्र में शत-प्रतिशत हुआ मतदान
कोरिया जिले का शेराडांड मतदान केंद्र कोरबा लोकसभा सीट के अंतर्गत छत्तीसगढ़ का एकमात्र शत-प्रतिशत मतदान कराने वाला मतदान केंद्र बना। कोरिया जिले के सोनहत जनपद पंचायत में सुदूर वनांचल में स्थित मतदान केंद्र है। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने समस्त मतदाताओं के प्रति लोकतंत्र में अपनी शत-प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए आभार व्यक्त किया है।
शेराडांड मतदान केंद्र प्रदेश का सबसे छोटा मतदान केंद्र है। यहां मात्र पांच मतदाता हैं। शेराडांड में मतदान के लिए पांच मतदान अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी जो सोमवार को केंद्र में पहुंच गए थे। साल 2008 में इस दूरस्थ क्षेत्र में मतदाताओं के लिए जब केंद्र बनाया गया था, तब यहां मात्र तीन वोटर थे।
मतदान केंद्रों में स्कूली विद्यार्थियों, मतदाता सहायक, स्काउट्स और गाइड्स निभा रहे अपनी भूमिका
मतदान केंद्रों में वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों को मतदान कराने स्कूली विद्यार्थियों, मतदाता सहायक, स्काउट्स और गाइड्स द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।
उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचाने, पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। मतदान में दिव्यांग मतदाताओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। व्हील चेयर, ट्राइ-साइकिल आदि के सहारे मतदान केन्द्र पहुंच कर दिव्यांग अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट डाल रहे हैं।

कटघोरा विधायक ने भी किया मतदान
कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल सुबह 8 बजे रेलडबरी 227 प्राथमिक शाला में मतदान किया। इसके बाद उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की। विधायक कटघोरा विधानसभा की मतदान केंद्र का भी दौरा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के मतदाता मोदी जी को चुनने के लिए आतुर है। कोरबा लोकसभा में सरोज पांडे चुनाव जीतकर आएंगे।

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया मतदान
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल स्कूटी में अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे। खड़गवां ब्लॉक के रतनपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 134 प्राथमिक शाला रतनपुर में मतदान किया। उन्होंने कहा कि उन्हें वोट देकर बहुत खुशी हुई है, क्योंकि जिस मतदान केंद्र में वोट देने पहुंचे थे, उस प्राथमिक शाला में 5वीं क्लास तक की पढ़ाई की है। नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों में उत्साह है, लोग वोट देने आ रहे हैं।

कटघोरा के पूर्व कांग्रेस विधायक गांधी कहे जाने वाले बोधराम कंवर ने हरदी बाजार क्षेत्र में मतदान किया है। बोधराम कंवर ने कहा कि मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है। अधिक से अधिक मतदान कर लोग इस पर्व में भाग लें। बता दें कि कटघोरा विधानसभा क्षेत्र कोरबा लोकसभा क्षेत्र के हरदी बाजार क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान किया जा रहा है।
प्रत्याशी सरोज पांडे पहुंची कोसाबाड़ी स्थित निर्मला स्कूल
कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान हो रहा है। नरेंद्र मोदी की तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से मतदान करने के अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी एकजुट है।

कोरबा कलेक्टर और SP ने किया मतदान
कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत सीईओ, नगर पालिका निगम आयुक्त पहुंचे और रामपुर स्थित आदर्श मतदान केंद्र में मतदान किया।

कोरबा संसदीय क्षेत्र में मुख्य मुकाबला कांग्रेस की मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत और भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे के बीच माना जा रहा है। चुनाव को शांतिपूर्वक कराना प्रशासन जुटा है।
2019 का जनादेश
कांग्रेस के ज्योत्सना चरण दास को 5,23,410 वोट मिले (जीते) बीजेपी के ज्योति नंद दुबे को 4,97,061 वोट मिले जीजीपी के तुलेश्वर हीरासिंह को 37,417 वोट मिले
2014 का जनादेश
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के बंशीलाल महतो ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपने करीबी कांग्रेस प्रतिद्वंदी चरणदास महंत को हराया था। पिछले लोकसभा चुनाव में बंशीलाल महतो को 4 लाख 39 हजार दो वोट हासिल हुए थे, जबकि कांग्रेस के चरणदास महंत 4 लाख 34 हजार 737 वोट मिले थे।
कोरबा लोकसभा सीट पर पिछली बार 73.35 फीसदी मतदान हुआ था। हालांकि इस बार बीजेपी ने बंशीलाल महतो का टिकट काट दिया। उनकी जगह ज्योति नंद दुबे को चुनाव मैदान में उतारा है।
गोंगपा और बसपा ने भी उतारे प्रत्याशी
वहीं टक्कर देने के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के द्वारा भी अपने प्रत्याशी उतारे गए हैं। इनके अलावा 23 और भी प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम चरण में नाम वापसी के बाद शेष बचे सभी 27 प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए।
कोरबा लोकसभा सीट पर 27 प्रत्याशी
- ज्योत्सना चरणदास महंत, इंडियन नेशनल कांग्रेस
- दुजराम बौद्ध, बहुजन समाज पार्टी
- सरोज पांडे, भारतीय जनता पार्टी
- कमल देव, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी
- प्रशांत डेनियल, सर्वाआदि दल
- प्रियंका पटेल,रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया
- रेखा तिवारी, छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी आजाद समाज पार्टी
- श्याम सिह मरकाम, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
- सुनील कुमार विश्वकर्मा, भारतीय जनता सेकुलर पार्टी
- अमेरिका कराते, निर्दलीय
- कल्याण सिंह तंवर, निर्दलीय
- राजगुरु केवल गोस्वामी, निर्दलीय
- कौशल्या बाई पोर्ते, निर्दलीय
- जयचंद सोनपाकर, निर्दलीय
- दिलीप मिरी, निर्दलीय
- निर्दोष कुमार यादव, निर्दलीय
- पालम सिंह, निर्दलीय
- पुरुषोत्तम मानिकपुरी, निर्दलीय
- प्रताप भान, निर्दलीय
- महेंद्र कुमार श्रीवास, निर्दलीय
- रमेश दास महंत, निर्दलीय
- राजेश पांडे, निर्दलीय
- शांति बाई मरावी, निर्दलीय
- शिवपूजन सिंह, निर्दलीय
- शेख रउफ, निर्दलीय
- शोबरन सिंह सैमा, निर्दलीय
- संतोष वर्मा, निर्दलीय