अनवर ढेबर के बेटे और कारोबारी नितेश पुरोहित के बेटे को EOW ने लिया हिरासत में
रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले में EOW ने बड़ी कार्रवाई की है। ईओडब्ल्यू ने मंगलवार,28 मई को अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर और कारोबारी नितेश पुरोहित के बेटे को हिरासत में ले लिया हैईओडब्ल्यू ने मंगलवार,28 मई को अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर और कारोबारी नितेश पुरोहित के बेटे को हिरासत में ले लिया है।अनवर ढेबर फिलहाल जेल में बंद (CG Liquor Scam) है।
शोएब ढेबर, अनवर ढेबर का बेटा है। जिसे मंगलवार को EOW ने शराब घोटाले मामले (CG Liquor Scam) की पूछताछ करने के लिए हिरासत में लिया है।वहीं कारोबारी नितेश पुरोहित के बेटे को भी EOW ने हिरासत में ले लिया है।उधर, छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले (CG Liquor Scam) में जेल में बंद आरोपी अनवर ढेबर की जमानत याचिका खारिज हो गई थी।जिसके बाद उसे लगातार जेल में ही रहना पड़ा था।EOW ने इस मामलें में बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों कारोबारियों के बेटों को हिरासत में लिया है।अब दोनों से घोटाले (CG Liquor Scam) के संबंध में पूछताछ होगी।