ख़बर

एग्जिट पोल नतीजों से Share Market को मिला बूस्ट, शेयर बाजार में जोरदार उछाल

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में आज बंपर तेजी आने वाली है और इसके संकेत बाजार की प्री-ओपनिंग में ही देखने को मिल रहे हैं. सुबह 9 बजे पर Pre-Open में निफ्टी में 1000 अंक की उछाल, जबकि सेंसेक्स में 2621 अंकों की तेजी देखने को मिली. ऐसे में मार्केट ओपन होने पर इसमें तूफानी तेजी देखने को मिल सकती है. प्री-ओपन सेशन में आई इस तेजी की उम्मीद एग्जिट पोल के अनुमान सामने आने के बाद से ही जताई जा रही थी, जिनमें पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली NDA सरकार की तीसरी बार वापसी का अनुमान जाहिर किया गया था.

सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) ओपन होने के साथ ही Sensex और Nifty प्री-ओपन की तेजी को जारी रखते हुए नया शिखर छू लिया. सुबह 9.15 बजे पर सेंसेक्स 2050 अंक उछलकर 76018 के नए शिखर पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी ने भी 630 अंकों की छलांग लगाई.एग्जिट पोल के बाद जैसा कि उम्मीद जताई जा रही थी. बीएसई के सेंसेक्स ने 76,738.89 का नया ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया और दूसरी ओर निफ्टी भी कदम से कदम मिलाते हुए 23,338.70 का नए शिखर पर पहुंच गया.

बीते कारोबारी सप्ताह भले ही शेयर बाजार (Stock Market) में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला हो, लेकिन इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना नया ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया था. हालांकि, पिछले शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) मामूली 76 अंक की उछाल के साथ 73,961.31 के लेवल पर क्लोज हुआ था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 42 अंक की तेजी के साथ 22,530.70 के स्तर पर बंद हुआ था. गौरतलब है कि सेंसेक्स का ऑल टाइम हाई 76,009.68, वहीं निफ्टी का 52 वीक का हाई लेवल 23,110.80 है.

शेयर बाजार में तूफानी तेजी के बीच BSE के सभी 30 शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला. इनमें सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों की बात करें, तो लार्ड कैप में PowerGrid Share (5.44%), NTPC (5.21%), M&M (5.00%), SBI (4.51%), LT Share (4.38%), IndusInd Bank (4.15) की उछाल देखने को मिल रही है. मिड कैप में शामिल REC Ltd 7.50%, ShriRam Finance 7.07%, Hind Petro 7.03%, PFC 6.78% और IRFC 5.65% चढ़कर कारोबार कर रहा था. मिड कैप में शामिल REC Ltd 7.50%, ShriRam Finance 7.07%, Hind Petro 7.03%, PFC 6.78% और IRFC 5.65% चढ़कर कारोबार कर रहा था. वहीं बात करें स्माल कैप शेयरों की तो इस कैटेगरी में शामिल Praveg Share 10 फीसदी, Moschip 9.98 फीसदी, IRB 8.44 फीसदी और JWL 8.43 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button