ख़बर
कांग्रेस पार्षद अमरजीत सिंह ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
नगर निगम के वार्ड नंबर 59 के पार्षद अमरजीत सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है उन्होंने कांग्रेस की शहर अध्यक्ष सपना चौहान को पत्र लिखकर अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही है कांग्रेस शहर अध्यक्ष को लिखे गए पत्र में उन्होंने जिक्र किया है कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है इसी बात से परेशान होकर उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
कांग्रेस की सक्रिय राजनीति का हिस्सा रहे अमरजीत सिंह के अचानक इस्तीफे से पार्टी में खलबली मच गई है। अमरजीत सिंह कोरबा पश्चिम क्षेत्र में कांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाते थे। लेकिन स्थानीय नेताओं की खींचतान में अंततः अमरजीत सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे ही दिया। कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में यह बीजेपी में जा सकते हैं।